सिवनी मालवा| लगातार 9 वेन वर्ष में प्रवेश करते हुए आंवली घाट से तिलक सिंदूर महादेव को मां नर्मदा के जल से बाबा उमानाथ जी के संरक्षण, भाई रामजीवन साध चोतलाय, महेश गोयल आदि की अथक मेहनत से सैकड़ों कबाड़ियों के द्वारा जलाभिषेक किया।
बाजे-गाजे के साथ मां नर्मदा की पजन आरती के साथ कबड़िये नाचते-गाते , बम-बम भोले के गुंजायमान उदघोष के साथ तिलक सिंदूर के लिए रवाना हुए।
मां नर्मदा कावड़ यात्रा समिति के तत्वधान में आयोजित आवली घाट से प्रारंभ हुई कावड़ यात्रा मैं सम्मिलित कांवड़ियों ने श्रावण मास के अवसर पर तिलक सिंदूर महादेव का अभिषेक किया संत श्री उमा नाथ जी महाराज के सानिध्य में निकली कावड़ यात्रा दूसरे दिन ग्राम बघवाड़ा से प्रारंभ होकर खुटवासा हिरन खेड़ा मकोडिया तीखड़ जमानी होते हुए तिलक सिंदूर महादेव पहुंची ।सभी ग्राम वासियों के द्वारा कावड़ियों का भव्य स्वागत किया गया जलपान कराया गया ।
तिलक सिंदूर में कावड़ियों के लिए मलोथर के ग्राम वासियों के द्वारा भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई ।कांवड़ियों ने हर हर बम बम पर नारे के साथ भोलेनाथ का अभिषेक किया । यात्रा के संपन्न होने पर आतिशबाजी की गई। यात्रा में कावड़ सजावट के श्रेष्ठ कावड़ियों को पुरस्कृत किया गया प्रथम स्थान पर कोटला खेड़ी द्वितीय स्थान पर मलोथर एवं तृतीय स्थान पर डो लरिया के कांवरिया को पुरस्कृत किया गया कावड़ यात्रा में भगवान भोलेनाथ के स्वरूप में रहे डोलरिया के कावड़िया को भी सम्मानित किया गया।